6 NOV 2024
Credit: Instagram
बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का 5 नवंबर को निधन हो गया. उनकी हालत नाजुक थी. वो लंबे समय से एम्स अस्पताल में भर्ती थीं.
छठ गीतों के लिए मशहूर पद्मश्री से सम्मानित सिंगर शारदा सिन्हा के जाने से भोजपुरी इंडस्ट्री को भी गहरा सदमा लगा है.
कई एक्टर्स-सिंगर्स उन्हें याद कर शोक में डूबे नजर आए और भीनी आंखों से श्रद्धांजलि दी. सभी ने उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने पोस्ट कर लिखा- स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी का निधन बेहद दुखद है, ये एक युग का अंत है.
वहीं खेसारी लाल यादव भी भावुक हो उठे और लिखा- स्वर की अद्भुत साधिका, लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन की खबर से आंख नम और मन भारी हो गया है.
शारदा जी की आवाज और सुर से बिहार की माटी की मिठास हर किसी ने महसूस की है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके जैसा दूसरा कोई नहीं है.
अक्षरा सिंह ने कहा- साक्षात मां शारदा का रूप, छठ महापर्व के गीत को सिद्ध मंत्र में बदलने वाली जब तक ये धारा रहेगी आपके शब्द गूंजते रहेंगे. बचपन से बहुत सी यादें जुड़ी हैं.
काजल राघवानी बोलीं- आप आजीवन हमारे जीवन का हिस्सा रहेंगीं, जब से मैंने छठ को जाना है तब से सिर्फ आपको ही सुना है और आजीवन सुनते रहेंगे आपके बिना छठ अधूरा है.
आम्रपाली दुबे ने एक तस्वीर शेयर की जहां वो शारदा सिन्हा के पैर छूती दिखीं. एक्ट्रेस ने लिखा- दिल टूट गया है.
बता दें, शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ 7 नवंबर को पटना में किया जाएगा. छठ मैया उनकी आत्मा को शांति दें!