भोजपुरी देसी स्टार समर सिंह ने मुंबई में अपने सपनों का आशियाना बना लिया है.
समर सिंह ने गृह प्रवेश का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वीडियो में भोजपुरी स्टार को पूजा-पाठ करते हुए देखा जा सकता है.
समर सिंह ने नये घर की खुशी फैंस से शेयर करते हुए लिखा कि मार्कण्डेय महादेव की कृपा से आज मुंबई में घर की पूजा सम्पन्न हुई. आप सब का प्यार बना रहे. #हर हर महादेव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, समर सिंह के घर की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है.
भोजपुरी स्टार का आलीशान घर अंदर से बेहद खूबसूरत बताया जा रहा है.
हालांकि, घर में अभी इंटीरियर का काम होना बाकी रह गया है.
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें, तो समर सिंह जल्द ही शिल्पी राघवानी संग 'एगो दिल बना दs गोदनवा से' म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं.
म्यूजिक वीडियो के अलावा समर सिंह आम्रपाली दुबे के साथ 'परिवर्तन' फिल्म में भी नजर आने वाले हैं. भोजपुरी एक्टर को नये घर की बधाई.