20 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

शोहरत मिलने के बाद बदले निरहुआ, आम्रपाली को क्यों लगता है डर?

बदल गए निरहुआ

निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ियों में गिनी जाती हैं. ये जब भी किसी फिल्म या म्यूजिक वीडियो में साथ होते हैं, उसके हिट होने की गारंटी होती है. 

निरहुआ-आम्रपाली प्रोफेशनली और पर्सनली दोनों तरह से खास बॉन्ड शेयर करते हैं. आम्रपाली ने अपने करियर की सबसे ज्यादा फिल्में भी निरहुआ के साथ ही की हैं. 

आम्रपाली और निरहुआ के अफेयर की खबरें भी उड़ती रहती हैं. दोनों कई बार पब्लिकली अपने प्यार का इजहार करके भी इसे छिपा जाते हैं. खैरे, अब आम्रपाली ने निरहुआ को लेकर एक चौंकाने देने वाली बात शेयर की है. 

आम्रपाली का कहना कि सांसद बनने के बाद निरहुआ पहले से बदल गए हैं. राजनीति में कदम रखने के बाद वो ज्यादातर चीजों को लेकर गंभीर हो गए हैं. इसलिए आम्रपाली उनसे कुछ भी कहने से पहले कई बार सोचती हैं.

यही नहीं, आम्रपाली जैसे पहले निरहुआ के साथ किसी भी तरह का मजाक कर लेती थीं, अब वो चीज नहीं रही है. आम्रपाली कहती हैं कि उन्हें निरहुआ से डर लगने लगा है, क्योंकि वो बहुत सीरियस रहते हैं. 


हालांकि, राजनीति में आने के बाद निरहुआ भोजपुरी फिल्मों में एक्टिव हैं. निरहुआ इस साल कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. 

फैंस आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार हैं. 

हाल ही में आम्रपाली और निरहुआ भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू की शादी में शरीक हुए थे. 

दोनों ही भोजपुरी स्टार्स सिनेमा के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं.