24 February, 2022

'पुष्पा' के सॉन्ग पर भोजपुरी एक्ट्रेसेस का डांस


अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा'  का फीवर कम होने का नाम नहीं ले रहा है.


फिल्म 'पुष्पा' के सॉन्ग और डायलॉग्स पर बने रील्स खूब वायरल हो रहे हैं.


बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी एक्ट्रेसेस तक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर रहे हैं. 

Pic credit: aslimonalisa

मोनालिसा से लेकर एक्ट्रेस पूनम दुबे तक ने इस पर डांस करके खूब वाह-वाही लूटी है. 

Pic credit: aslimonalisa


पूनम दुबे 'पुष्पा' के गाने 'सामी सामी' पर डांस मूव्स दिखाते हुए रश्मिका को हूबहू कॉपी करने की कोशिश की है. 


भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा भी इस गाने पर जमकर ठुमरे लगाते दिख रही हैं.


इससे पहले भी मोनालिसा इंस्टाग्राम पर 'पुष्पा' के गाने पर थिरकते वीडियो शेयर कर चुकी हैं.

Pic credit: aslimonalisa

मोनालिसा के इंस्टाग्राम पर 4.9 फॉलोअर्स हो चुके हैं और अब जल्द ही वे 5 मिलियन फॉलोअर्स वाले सेलेब्स के क्लब में शामिल हो जाएंगी.

Pic credit: aslimonalisa

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मोनालिसा ने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग ही पहचान बनाई है. 

Pic credit: aslimonalisa

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट बात करें तो इन दिनों मोनालिसा के पास ढे़र सारे प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है.

Pic credit: aslimonalisa

वह जल्द ही कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज में दिखाई देंगी.

Pic credit: aslimonalisa
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More