04 Apr, 2023 Source - Instagram

'रोती रहती हूं...' खेसारी की एक्ट्रेस ने खोली इंडस्ट्री की पोल, हीरोइनों पर उठाए सवाल 

एक्ट्रेसेज पर भड़कीं यामिनी

भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. यामिनी सिंह ना तो खेसारी लाल यादव की तारीफ करने से चूकती हैं. ना ही उन्हें पवन सिंह से पंगा लेने में डर लगता है.


वहीं अब यामिनी सिंह Lehren Bhojpuri संग बातचीत के दौरान इंडस्ट्री को लेकर कई बातें शेयर की हैं. यामिनी सिंह का कहना है कि वो साढ़े चार साल से इंडस्ट्री में हैं.


  पर जब से उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री ली है, वो रोती रहती हैं. साढ़े चार साल में सिर्फ पांच महीने ऐसे गए हैं, जब वो खुशी से जिंदगी जी पाई हैं. 


यामिनी कहती हैं, कई बार एक्ट्रेसेज को फिल्म से निकाल दिया जाता है. या फिर एक ही एक्ट्रेस को बैक टू बैक फिल्म में लिया जाता है. 


इसकी वजह है कि इंडस्ट्री में अगर 10 हीरो हैं, तो  हीरोइनों की संख्या थोक के भाव में है. गिनी चुनी 4 से 5 एक्ट्रेस ही ऐसी हैं, जिन्हें एक्टिंग आती है. बाकी ऐसे ही आगे बढ़ गई हैं. 


आगे वो कहती हैं मुझे लेकर भी लोग बाते करते होंगे. कहते होंगे कि खेसारी लाल, यामिनी सिंह को हर फिल्म में ले रहे हैं. 


पर क्या करें, यामिनी सिंह एक पैर पर काम करने के लिए तैयार है. वहीं एक्टर को भी फिल्म में मेहनत से काम करने वाली एक्ट्रेस चाहिए.


यामिनी सिंह कहती हैं कि यहां बाकी सारे काम ज्यादा होते हैं, काम कम होता है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अब लोगों को लगेगा मैं उन्हें टारगेट कर रही हूं. 


पर असल में मैं किसी को टारगेट नहीं कर रही हूं. बस अपना काम कर रही हूं. चाहती हूं कि बाकी लोग भी काम के जरिए आगे बढ़ें.