हाल ही में भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो कि वायरल हो गया है.
होली आने में अभी वक्त है पर खेसारी और यामिनी रंगों के त्यौहार को लेकर एक्साइटेड दिख रहे हैं. इसलिये उन्होंने होली के गानों पर डांस वीडियो बनाना शुरू कर दिया है.
वीडियो में खेसारी लाल और यामिनी सिंह 'होली में चियार के' गाने पर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं.
'होली में चियार के' को हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है.
भोजपुरी होली सॉन्ग 'होली में चियार के' को खेसारी लाल और नेहा राज ने अपनी आवाज दी है.
गाने की सक्सेस के बाद खेसारी लाल, यामिनी सिंह संग 'होली में चियार के' पर थिरकते नजर आए.
साड़ी, बिंदी, झुमके और मंगलसूत्र पहने हुए यामिनी ने खेसारी संग ऐसा डांस किया कि लोग देखते ही रह गए.
खेसारी लाल और यामिनी सिंह भोजपुरी सिनेमा की फ्रेश जोड़ी है, जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.
वैसे एक बात तो है बिना भोजपुरी गानों के होली अधूरी सी लगती है.