बिग बॉस में भोजपुरी हसीना की एंट्री! लीक हुआ था MMS, डांस पर फिदा होगा इंडिया? 

11 April 2024

Credit: Instagram

टीवी का मोस्ट एंटरटेनिंग और कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस फिर से दस्तक देने वाला है. अटकलें हैं  बीबी ओटीटी 3 मई से स्ट्रीम होने वाला है.

जल्द आएगा बिग बॉस ओटीटी

अटकलें हैं मई से शो स्ट्रीम होने वाला है. ऐसे में शो में जाने वाले कई सेलेब्स के नाम भी सामने आने लगे हैं. एक भोजपुरी सेंसेशन भी रियलिटी शो में आने वाली है.

फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, भोजपुरी एक्ट्रेस तृषाकर मधु शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. हालांकि अभी इसे ऑफिशियल नहीं किया गया है.

ना ही एक्ट्रेस का कोई रिएक्शन आया है. लेकिन तृषा के फैंस के बीच हलचल तेज हो चुकी है. मालूम हो, वो भोजपुरी सिनेमा की जाना मानी हस्ती हैं.

भोजपुरी सिनेमा में अपने डांस नंबर्स की वजह से वो ज्यादा फेमस हैं. उनके इंस्टा अकाउंट पर उनके लटके झटकों को आप देख सकते हैं.

फैंस उनके डांस के दीवाने हैं. अपन बोल्ड इमेज की वजह से भी वो मशहूर हैं. डांस के अलावा तृषा को एक्टिंग का भी शौक है.

वो 2021 में कंट्रोवर्सी में फंसी थीं. MMS स्कैंडल को लेकर वो विवादों से घिरीं. उनकी प्राइवेट वीडियो किसी ने लीक कर दी थी.

एक्ट्रेस का कहना था इस पूरे वाकये से वो अनजान थीं. उन्हें नहीं मालूम था किसने उनका वीडियो लीक किया.

 तृषा ने फेसबुक लाइव पर आकर ट्रोल्स की क्लास लगाई थी. लोगों के हैरेस करने और असंवेदनशील होने पर वो भड़की थीं.

तृषा के इंस्टा पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अगर तृषा बीबी हाउस में आती हैं तो अपने दमदार डांस और बिंदास पर्सनैलिटी से इंप्रेस कर सकती हैं.