9 MAY 2025
Credit: Instagram
अपने व्लॉग्स के लिए मशहूर संभावना सेठ के पास आज भले ही काम नहीं है लेकिन एक वक्त वो भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करती थीं.
इसी की बदौलत उन्होंने अपने लिए लग्जरी लाइफ भी सिक्योर कर ली है. वो करोड़ों की जायदाद की मालकिन हैं.
इसका खुलासा खुद संभावना ने किया. हिंदी रश से कैंडिड बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि अकेले मुंबई में उनके पास कितनी प्रॉपर्टी है.
पूछे जाने पर संभावना ने बताया कि जिस बरबेरी ब्रांड के बैग को उन्होंने कैरी किया था, तो वो दो लाख की कीमत का था.
फिर संभावना ने बताया कि पति अविनाश ने जो कार उन्हें गिफ्ट की है वो BMW X5 है, जिसकी कीमत सवा करोड़ है.
संभावना बोलीं- हमारे पास दो गाड़ियां है, ये BMW और एक Mercedes है, हमारी प्यारी-सी दो छोटी-सी गाड़ियां.
इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि मुंबई में उनके 4 घर हैं. संभावना बोलीं- अब 4 घर हैं. हमने दो अभी हाल ही में खरीदे हैं. वो अंडर-कंस्ट्रक्शन लेकिन बड़े और लग्जरी घर हैं.
इसके बाद संभावना ने खुद का मजाक उड़ाते हुए कहा कि सोचो आज मैं कहती हूं कि काम नहीं है मेरे पास, कोई काम नहीं देता.
लेकिन फिर भी इतने साल काम करके चीजें तो बना ली मैंने, कहती रहती हूं काम नहीं है. लोग भी कहेंगे बकवास कर रही है, गाड़ी में घूम रही है.