21 Feb 2024
Credit: Instagram
एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक बार फिर सन्नाटा छा गया है. मशहूर एक्ट्रेस संभावना सेठ की मां का निधन हो गया.
मां के निधन की जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की मां का निधन 20 फरवरी की शाम को हुआ.
संभावना के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनके पति अविनाश ने पोस्ट करते हुए लिखा- काफी दुख के साथ बताना पड़ा रहा है कि बीती रात 7.30 बजे संभावना की मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
इस दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. प्लीज दुआओं में याद रखियेगा.
बता दें कि 2021 में संभावना सेठ ने अपने पिता को खो दिया था. पिता के निधन के बाद उनकी मां ने बिस्तर पकड़ लिया था. वो काफी बीमार रहती थीं.
संभावना अकसर सोशल मीडिया पर मां के साथ वीडियो शेयर कर फैंस को उनकी कंडीशन बताती रहती थीं.
एक्ट्रेस हमेशा ये कहती थीं कि पिता के जाने के बाद मां को इस हाल में देखना उनके लिए मुश्किल होता है. 3 साल तक बीमारी से जंग लड़ने के बाद आज उनकी मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया.