4 FEB 2024
Credit: Instagram
पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस के नाम पर अपनी मौत की प्लानिंग की. पूरे एक दिन बाद उन्होंने बताया कि वो जिंदा हैं.
इसका खुलासा कर वो बोलीं कि बहुत से लोग इस कैंसर के बार में नहीं जानते, ज्यादातर महिलाएं इससे जूझती हैं. इसलिए मैंने ये कदम उठाया.
पूनम के इस कदम ने पूरी इंडस्ट्री को शॉक में डाल दिया. एक्ट्रेस पर हर कोई अपना गुस्सा उतार रहा है. भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने भी उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई.
अपना गुस्सा जाहिर करते हुए संभावना बोलीं- हमें मालूम पड़ा है, जो व्यक्ति कल मर चुका था, आज वो फिर से जिंदा हो गया है. तो ये एक कैंसर अवेयरनेस का प्रोग्राम था.
मैं ये कहना चाहती हूं, ये किस किस्म की पीआर एक्टिविटी है. आपके पीआर ने आपको समझाया नहीं कि ये नहीं करना चाहिए. पूरी मीडिया कल डिस्टर्ब थी. मैं सबके बिहाल्फ पर ये बोल रही हूं.
आप कह रहे हो कि आपने अवेयरनेस के लिए ये सब किया, लेकिन कितने करोड़ों लोगों की मेंटल हेल्थ के साथ आप खेले हो. कल मेरा पूरा दिन ऐसा रहा कि एक 32 साल की लड़की थी यार वो चली गई नहीं रही.
सुबह से लेकर रात तक मेरे साथ यही रहा, मैं सपने देख रही थी. लेकिन आज पता चलता है कि ये एक अवेयरनेस प्रोग्राम था. तो मैं ये जानना चाहती हूं कि अवेयरनेस के लिए आप और क्या क्या करने वाली हैं.
ये कितनी शेमफुल एक्टीविटी है. कल रियल में कुछ हो गया ना एक कुत्ता नहीं भौंकने वाला. कल को अगर रेप अवेयरनेस हुई तो फिर क्या करोगी? शर्म आनी चाहिए.
संभावना ने बताया कि उनके एक मीडिया फ्रेंड ने कहा था कि अवेयरनेस जैसा कुछ आ रहा है, लेकिन मैंने इनकार किया कि कोई मौत से नहीं खेल सकता.