24 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

ग्लैमरस गर्ल से देसी क्वीन बनीं एक्ट्रेस, ससुराल में निकाला गाय का दूध, फिर हुआ ये...

संभावना का देसी अंदाज

पिछले कुछ दिनों से संभावना सेठ ससुराल में देसी लाइफ एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस की ससुराल यूपी के गोरखपुर में है. 

संभावना यूट्यूब वीडियो शेयर करके फैंस को ससुराल की पल-पल की खबर दे रही हैं. 

वहीं अब उन्होंने गांव से नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें गाय का दूध निकालने की कोशिश करती दिख रही हैं.

एक्ट्रेस के लिए ये एक्सपीरियंस काफी नया और अलग है. उन्होंने गाय का दूध निकालने की कोशिश की, लेकिन उनसे ये काम हो नहीं पाया. 

दूध निकालने के बाद संभावना अपनी भाभियों से मिलने पहुंचीं, जहां उन्हें लजीज सब्जी, चवाल और चटनी खाने का मौका मिला.

 एक्ट्रेस को भाभी के हाथ की चटनी काफी पसंद आई. इसलिए उन्होंने सब्जी छोड़ चटनी से चावल खाना पसंद किया. 

 ससुराल वालों से विदाई लेते समय संभावना इमोशनल हो गईं. एक्ट्रेस को विदा करते हुए उनकी भाभी की आंखें भर आईं और फिर संभावना की आंखों से भी आंसू छलक पड़े.

फैंस एक्ट्रेस के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि संभावना बड़ी और रियल स्टार हैं. 

आपने संभावना का नया वीडियो देखा या नहीं?