मशहूर एक्ट्रेस को सताया तलाक का डर, टूटेगी 8 साल की शादी? बोली- हमारे बीच...

27 Aug 2025

PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial

संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को फैन्स का बेशुमार प्यार मिलता आया है.

 संभावना को सताया तलाक का डर

PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial

संभावना ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर अविनाश से शादी रचाई थी. शादी के 9 साल बाद अब संभावना को घर टूटने का डर सता रहा है.

PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial

नयनदीप रक्षित संग बातचीत में संभावना कहती हैं-  आज कल कपल का तलाक होते हुए देखते हैं, तो लगता है कि अरे इनका हो गया. हम लोग डरे-डरे घूमते रहते हैं.

PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial

'मुझे समझ नहीं आता कि ये क्या हो जाता है. कभी-कभी समझने की कोशिश करती हूं कि ये लोग चाहते क्या हैं. हमारे समय में फोन नहीं थे. पर्सनल कनेक्शन बहुत जरूरी है.'

PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial

'मुझे तो ये सब देखकर बहुत डर लगता है. ये भी लगता है कि कहीं ये हमारे साथ ना हो जाए. सबका देखकर डर तो लगता ही है. दाएं-बाएं जिधर देखो उधर लोगों का तलाक हो रहा है.'

PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial

'लोग एलिमनी मांग रहे हैं. मैं सच बता रही हूं यहां एलिमनी की चीजें चल रही हैं हमारे यहां फाइनेंस से जुड़ी चीजें सिर्फ अविनाश देखते हैं. मैं कुछ हैंडल नहीं करती.'

PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial

'मुझे लगता कि जितनी जरूरत है, उतने पैसे दे दो. बाकी खजाने को नमस्ते. मुझे डॉग और कैट फूड खरीदना होता है. कपड़े और मेकअप लेना होता है. मुझे बस इन चीजों के लिए पैसे चाहिए.'

PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial

'बाकी आपको जो करना है करो. अभी हमने घर लिया है. वो घर हम दोनों का है. इसमें किसी और को क्यों ऐड कराना है. दो नहीं, बल्कि एक हैं.'

PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial

'हमने कभी इस तरफ दिमाग नहीं चलाया कि ये तेरा और वो मेरा. जो है दोनों का है.'

PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial