बेहोशी की हालत में एक्ट्रेस, दर्द में तड़पी, क्यों रो-रोकर बोली- सांस नहीं आ रही...

6 June 2024

Credit: Sambhavna Seth

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस संभावना सेठ की तबीयत पहले से अब बेहतर है. संभावना ने एक नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्हें ऑपरेशन थिएटर में देखा जा सकता है.

संभावना की हुई सर्जरी

दरअसल, संभावना की एक छोटी सी सर्जरी हुई है. एक्ट्रेस की यूट्रस में पॉलिप था, जिसे सर्जरी के बाद रिमूव किया गया है. सर्जरी के बारे में संभावना ने बताया कि वो काफी दर्द में थीं. पर कुछ चीजों के चलते डिले करती रहीं.

7 जून को उनका नया सॉन्ग 'कमरिया का झटका' रिलीज हो रहा है. जब संभावना गाने की शूटिंग कर रही थीं तो भी वो काफी पेन में थीं. उनसे शूटिंग नहीं हो पा रही थी.

ऐसे में आनन-फानन में संभावना की सर्जरी प्लान करनी पड़ी. एक्ट्रेस ने बताया कि वो ब्लड टेस्ट अपना करवा चुकी हैं. अस्पताल में भी भर्ती हो गई हैं.

नर्स संभावना को एनिस्थीसिया देती हैं, जिसके बाद उन्हें बेहोशी आने लगती है. ऑपरेशन थिएटर में जब संभावना जाती हैं तो वो कुछ बोलने की इच्छा जाहिर करती हैं, लेकिन बोल नहीं पाती हैं. 

जब ऑपरेशन के बाद वो रूम में शिफ्ट होती हैं तो रोते हुए कहती हैं कि उन्हें सांस नहीं आ रही है. कोई मेरी बात क्यों नहीं सुन रहा है.

दरअसल, संभावना ठीक तरह से सांस नहीं ले पा रही थीं, जिसके चलते उन्होंने डॉक्टर्स से विक्स मांगी. तब उन्हें सांस आई. जब एनिस्थीसिया का रिएक्शन खत्म हुआ तो वो उठीं और कहा कि पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं.