12 Dec 2022 PC: Sahar Afsha Instagram


हिजाब पहन दुल्हन बनी भोजपुरी एक्ट्रेस, टीका-नथनी में छाया लुक

भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने शोबिज को अलविदा कहने के बाद शादी रचा ली है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सहर ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने अपने वेडिंग डे पर भी हिजाब पहना है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक्ट्रेस ने जब से शोबिज छोड़ा है वो तब से हिजाब में ही दिखती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अब सहर ने हिजाब पहनकर ही शादी रचाई है. ब्राइडल लुक में सहर काफी जंच रही हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

मांग टीका, झूमर पहने सहर दुल्हन के जोड़े में अप्सरा लग रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

 सहर ने नथनी पहनकर अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट किया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सहर अफशा की शादी में सना खान भी शामिल हुईं. फैंस दोनों को एक साथ देखकर काफी खुश हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

 सहर अफशा ने इस्लाम की राह पर चलने के लिए शोबिज छोड़ा था. उनके फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया था.

Pic Credit: urf7i/instagram