हिजाब पहन दुल्हन बनी भोजपुरी एक्ट्रेस, टीका-नथनी में छाया लुक
भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने शोबिज को अलविदा कहने के बाद शादी रचा ली है.
सहर ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने अपने वेडिंग डे पर भी हिजाब पहना है.
एक्ट्रेस ने जब से शोबिज छोड़ा है वो तब से हिजाब में ही दिखती हैं.
अब सहर ने हिजाब पहनकर ही शादी रचाई है. ब्राइडल लुक में सहर काफी जंच रही हैं.
मांग टीका, झूमर पहने सहर दुल्हन के जोड़े में अप्सरा लग रही हैं.
सहर ने नथनी पहनकर अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट किया है.
सहर अफशा की शादी में सना खान भी शामिल हुईं. फैंस दोनों को एक साथ देखकर काफी खुश हैं.
सहर अफशा ने इस्लाम की राह पर चलने के लिए शोबिज छोड़ा था. उनके फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया था.