एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, बोलीं- सब खत्म कर लिया
भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है.
शोबिज को अलविदा कह कर उन्होंने इस्लाम की राह पकड़ ली है.
सहर ने कहा, मैंने ये फैसला किया है कि मैं शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) छोड़ने जा रही हूं. अब इससे मेरा कोई ताल्लुक नहीं होगा.
सोशल मीडिया पोस्ट में वो लिखती हैं, मैं इत्तेफाक से इस इंडस्ट्री में आ गई थी. पर अब सब खत्म करने का इरादा कर लिया है.
सहर अफशा ने ग्लैमरस लाइफ छोड़ अल्लाह की इबादत करने का फैसला किया है.
सहर अफशा खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.
सना खान के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस का अचानक शोबिज को अलविदा कहना हर किसी के लिये शॉकिंग है.
सहर अफशा ने इंस्टाग्राम से अपनी ग्लैमरस फोटोज हटा दी हैं. वो अकसर सना खान के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
सहर का सोशल मीडिया अकाउंट देख कर लगता ही नहीं कि कभी वो शोबिज का हिस्सा भी थीं.