हिंदी और भोजपुरी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने सिनेमा जगत की चकाचौंध छोड़कर शोबिज से दूरी बना ली है. इन्हीं में से एक भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान भी हैं.
शोबिज छोड़ एक्ट्रेस ने रचाई शादी
भोजपुरी सिनेमा को अलविदा कहने के बाद सबा खान ने शादी रचा ली है. सबा ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके हर किसी को हैरान कर दिया है.
तस्वीरों में सबा दुल्हन के लिबास में सजीं काफी खूबसूरत लग रही हैं. कुछ तस्वीरों में सबा क्रीम कलर के लहंगा चोली में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने रेड कलर का दुपट्टा कैरी किया है.
हैवी नेकपीस, टीका-झूमर में सबा का ब्राइडल लुक काफी स्टनिंग है. नथनी पहनकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
शादी की कुछ तस्वीरों में सबा ग्रे कलर के लहंगा-चोली में दिखाई दीं, जिसके साथ उन्होंने ग्रीन दुपट्टा कैरी किया है.
दुपट्टे पर लिखा है-कुबूल है, जिससे इतना तो साफ है कि ये तस्वीरें सबा के निकाह की हैं.
निकाह से पहले उन्होंने अपनी मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिनमें वो ग्रीन सूट संग फ्लोरल जूलरी पहने दिखीं.
सबा ने किससे शादी है, ये तो नहीं पता, लेकिन उनके लिए फैंस खुश हैं और उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं.
बता दें कि सबा खान ने कुछ समय पहले रीजनल सिनेमा में काम करना बंद कर दिया था. सबा ने इस्लाम की राह पर चलने के लिए भोजपुरी सिनेमा को अलविदा कह दिया था.
शोबिज से दूर होकर सबा खान ने अपने सभी बोल्ड फोटोज और वीडियोज को भी सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया था. उन्होंने हिजाब में वीडियो शेयर करके कहा था कि अल्लाह सबको हिदायत दे.