2 November 2022 Source - Instagram

कभी 80 किलो था रानी का वजन, बताया कैसे घटाया

रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर और फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेसेज में से एक मानी जाती हैं. 

Source - Instagram

यकीन करना मुश्किल है कि 2017 में रानी का वजन बढ़ कर 80 किलो हो गया था, जिसके बाद उन्होंने फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया. 

Source - Instagram

रानी चटर्जी बताती हैं कि 2019 में वो एक्सरसाइज करने लगीं, जिससे उन्हें 18 किलो वजन कम करने में मदद मिली. 

Source - Instagram

एक्सरसाइज के अलावा रानी चटर्जी हेल्दी डाइट भी फॉलो करती हैं. वेट लॉस के लिये रानी दिनभर हाई प्रोटीन डाइट लेती हैं. 

Source - Instagram

वेट मेंटेन करने के लिये रानी बॉइल्ड चिकन, ग्रील्ड फिश, एग वाइट, पालक, सोयाबीन, ककड़ी, दही जैसी चीजों का सेवन करती हैं.

Source - Instagram

रानी बताती हैं कि उनके दिन की शुरूआत ब्लैक कॉफी से होती है. इसके बाद वो दो वाइट एग खाकर जिम जाती हैं. 

Source - Instagram

जिम से आकर वो प्रोटीन लेती हैं. रानी हर दिन पपाया का सेवन करती हैं. दोपहर में हाई प्रोटीन संग थोड़ा सा कार्ब्स लेती हैं. 

Source - Instagram

शाम में स्नैक्स में कुछ हल्का खा लेती हैं. बाहर निकलने पर उनसे कंट्रोल नहीं होता है, इसलिये सैंडविज खा लेती हैं. 

Source - Instagram

कार्ब्स के साथ रानी वेजिटेबल, सलाद और दाल भी खाती हैं, ताकि उनका वजन कंट्रोल में रहे. 

Source - Instagram

जिम ना जाने पर वो सीढ़ियों पर क्रॉसफिट, बाल्टी उठाकर स्क्वाट करना, जंपिंग व माउंटेन जैक करके खुद को फिट रखती हैं. 

Source - Instagram

अगर रानी कुछ ना भी करें, तो रात को वॉक करना नहीं भूलतीं. इस तरीके से अब उनका वजन पहले की तरह नहीं बढ़ता है. 

Source - Instagram

बढ़े वजन के कारण कई बार रानी चटर्जी को फिल्मों में रिजेक्शन भी फेस करना पड़ा था. आज दुनिया उनकी फिटनेस की कायल हो रही है. 

Source - Instagram