2 Feb 2023
Source - Instagram
महादेव की शरण में रानी चटर्जी, किसने तोड़ा दिल? बोलीं- खो दिया विश्वास...
रानी का टूटा दिल!
भोजपुरी सिनेमा की लेडी सिंघम रानी चटर्जी इन दिनों ब्रेक पर ब्रेक ले रही हैं.
वहीं उनके पोस्ट भी लगातार इतने उदासी भरे आ रहे हैं कि फैंस सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर रानी को हुआ क्या?
रानी चटर्जी ने हाल ही में महादेव के सामने बैठे एक फोटो पोस्ट की थी, और थोड़ा सा विराम लेने की बात कही थी.
इसके बाद ही रानी का एक और वीडियो आया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने अपनी फीलिंग्स को बयां किया था.
रानी ने लिखा था- दिल का टूटना, घबराहट, मन की शांति का खोना, भरोसे का टूटना, काम का प्रेशर, सब बर्दाश्त कर रही हूं.
वहीं अब रानी ने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जहां वो शाहरुख खान के 'ये दिल दिवाना' गाने पर डांस कर रही हैं.
इस गाने के वीडियो को पोस्ट कर रानी ने लिखा- दिल पर मेरा जोर नहीं है.
रानी के लगातार दिल टूटने वाले पोस्ट देखकर फैंस मान रहे हैं कि एक्ट्रेस का ब्रेकअप हुआ है, लेकिन वो बताना नहीं चाहती हैं.
रानी ने हाल ही में सोशल मीडिया से ब्रेक लिया भी था, लेकिन फिर एक हफ्ते में ही वापसी भी कर ली थी.