भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहती हैं.
रानी लगातार रील्स, फोटोज के जरिए अपने मन की बात फैंस से शेयर करती रहती हैं.
रानी ने अपनी एक सिजलिंग फोटो शेयर की, जहां वो शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं.
फोटो में रानी अपना बैक फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. रेड लिपस्टिक उनके लुक को और कातिल बना रही है.
इस फोटो में रानी जितनी खूबसूरत लग रही हैं, उतना ही दमदार उन्होंने इसका कैप्शन लिखा है.
रानी ने लिखा- ''हर स्ट्रॉन्ग और आजाद महिला के पीछे एक ऐसी लड़की होती है, जिसका दिल टूट चुका होता है.''
''उस लड़की को सीखना पड़ता है, खुद से खड़े होना और किसी पर डिपेंड ना होना.'
''यही मेकओवर कहलाता है, जो शरीर से लेकर दिमाग और दिल से किया जाता है.''
रानी चटर्जी को अक्सर ही उनके रिलेशनशिप्स के लिए ट्रोल किया जाता है, जिसका वो हमेशा करारा जवाब देती हैं.