'एक हीरो की औकात...' मनोज तिवारी पर भड़कीं रानी, बोलीं- मुझे फिल्मों से निकाला

3 OCT 2024

Credit: You tube

भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, उन्होंने मनोज तिवारी पर फिल्मों से निकलवाने का आरोप लगाया. 

रानी का आरोप 

रियल हिट से रानी बोलीं- मेरे साथ तो ऐसा भी हुआ है कि मैंने फिल्म साइन की है चेक लेकर आई हूं, एनकैश हो गया. 

तो प्रोड्यूसर ने रोते हुए बोला कि वापस कर दो. तो मैंने अपना चेक काटकर उसको पैसे दिए हैं. क्योंकि हीरो नहीं चाहते थे, मैं उनको हीरोइन नहीं लगती थी. 

मुझे लगता था कि मनोज जी काफी सपोर्टिव हैं मेरे लिए, लेकिन कई बार ऐसा हुआ कि मुझे फिल्म मिल गई, बजट फाइनल हो गया, लेकिन मैं हटा दी गई. 

फिर मुझे पता चलता था कि इसकी वजह मनोज जी हैं. पहले मुझे लगता था कि नहीं हो सकता वो इतने स्वीटली मिलते हैं, वो घर भी आते हैं. ऐसा कैसे हो सकता है. 

फिर एक फिल्म बन रही थी विधाता, उसके लिए मुझे, मनोज जी, नगमा, निरहुआ हमें साइन कर लिया गया था, मैं मुहुर्त पर भी गई थी. मीडिया से भी मिली. 

मेरी मम्मी से कहा गया कि रानी को हटाने की बात चल रही है, मुझे बहुत बुरा लगा कि सिर्फ मुझे हटाएंगे, कैसा इम्पैक्ट पड़ेगा मेरे करियर पर. 

फिर मुझे एक्ट्रेस से हटाकर बहन का रोल दिया गया, लेकिन मैंने उसे छोड़कर दूसरी लीड एक्ट्रेस वाली फिल्म की. वो सुपरहिट हुई, बाद में विधाता से मनोज और बाकी कास्ट भी हटा दिए गए. 

फिर मैंने मनोज जी को कॉल किया क्योंकि मुझे उनकी बातें भी सुनाई गई थी. क्योंकि मैं विश्वास नहीं करती थी कि मनोज तिवारी ने फिल्मों से निकलवाया.

तब मैंने उन्हें कॉल कर के कहा- यहां पर हीरो की इतनी ही औकात है कि वो मुझे एक फिल्म से हटा सकता है और वो मेरे साथ कुछ नहीं कर सकता है.