दुल्हन के जोड़े में रानी चटर्जी, देसी स्वैग ने उड़ाया गर्दा
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है.
लेटेस्ट फोटोज में रानी दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी नजाकत देखने वाली है.
ग्रीन कलर के सूट में रानी चटर्जी दुल्हन की तरह सजी-धजी दिखाई दे रही हैं.
मांग टीका, नाक में नथ और सर पर दुप्पटा रखे रानी के चेहरे पर ब्राइड वाला नूर झलक रहा है.
तस्वीरें शेयर करते हुए भोजपुरी एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, माशाअल्लाह. इसके अलावा हार्ट इमोजी भी बनाई है.
रानी को ट्रेडिशनल लुक में देख कर फैंस अपनी फीलिंग्स बयां किये बिना नहीं रह सके और तारीफ में ढेर सारे कमेंट्स कर डाले.
एक यूजर ने रानी चटर्जी को ब्यूटीफुल कहा. वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि बवाल हो जायेगा.
अब जब रानी इतनी खूबसूरत फोटोज शेयर करेंगी, तो आखिर कोई शांत भी कैसे रहे.
रानी चटर्जी की तारीफ में हम आगे क्या कहें. तस्वीरें ही बहुत कुछ बयां कर रही हैं.