''डायरेक्टर ने बुलाया, करने लगा गलत हरकत''

By: Pooja Saha Pic: ranichatterjeeofficial Instagram 10th Sept 2021

एक्ट्रेस रानी चटर्जी आज भोजपुरी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फोलोइंग है.


रानी ने हमेशा बेबाकी से अपनी बातें रखी हैं. बिग बॉस ओटीटी में अक्षरा के भेदभाव के आरोपों के बाद रानी ने भी अपनी राय रखी है.


रानी ने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें भी भेदभाव और गलत बर्ताव का सामना करना पड़ा था. 

रानी ने बताया, ''जब मैं हिंदी फिल्म के लिए एक बड़े बॉलीवुड डायरेक्टर से मिलने उनके ऑफिस गई, तो उन्होंने मेरे साथ बहुत बदतमीजी की थी.''

रानी कहती हैं, ''उन्हें लगा था कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री से हूं तो फ्रैंक होऊंगी. मैंने उनकी हरकतों पर फौरन आवाज उठाई और नॉट कंफर्टेबल बोलकर ऑफिस से निकल गई.'' 

एक्ट्रेस ने आगे बताया, ''बाहर निकलने के बाद मैं बहुत रोई. पर वो कहते हैं न, कर्मा. #मीटू में उनका नाम आया और लड़की ने ठीक वही चीजें लिखीं, जो मेरे साथ घटित हुई थीं.'' 


रानी ने माना कि शुरुआत में उनको बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा. साथ ही उन्होंने लैंग्वेज को लेकर भी भेदभाव झेला है.

एक्ट्रेस के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में लोगों के रवैये में बदलाव आया है. खतरों के खिलाड़ी में भी उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट मिला है. 

रानी ने बताया, ''सलमान खान ने मुझसे कहा कि वह मुझे जानते हैं और जुहू में उन्होंने मेरा पोस्टर्स भी देखा है. अब जहां भी जाती हूं, तो लोग मुझे पहचानते हैं.''

रानी ने बताया कि अब उन्हें हिंदी फिल्मों में ऑफर्स भी मिल रहे हैं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...