19 AUG 2025
Photo: Instgram @priyanka_pandit_
प्रियंका पंडित इंडस्ट्री छोड़कर कृष्ण भक्त बन चुकी हैं. उन्होंने वृंदावन में अपना घर बसा लिया है. यही नहीं वो गुपचुप शादी करके जिंदगी का नया सफर शुरू कर चुकी हैं.
Photo: Instgram @priyanka_pandit_
प्रियंका ने अभी तक अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया है. लेकिन वो इतना जरूर जाहिर कर चुकी हैं कि उनकी तरह पति भी कृष्ण भक्त और सेवक हैं. पति की इंस्टा आईडी पर भी सिर्फ 'हरी सेवक' नाम लिखा है.
Photo: Instgram @priyanka_pandit_
अब उन्होंने एक ऐसा पोस्टा डाला जहां वो अपने पति को कुंज के पापा कहकर बुलाती नजर आईं. इसने सवाल खड़े दिए हैं कि क्या एक्ट्रेस मां बन गई हैं?
Photo: Instgram @priyanka_pandit_
दरअसल, प्रियंका की शादी को अभी एक महीना ही हुआ है. पोस्ट के कैप्शन में प्रियंका ने पति को कुंज के पापा श्रीकृष्ण से जोड़ते हुए लिखा.
Photo: Instgram @priyanka_pandit_
प्रियंका ने कैप्शन में लिखा था- श्रीजी की प्यारी सखी, कुंज के पापा और मेरे शरीर के पति. आपका धन्यवाद मुझे सपोर्ट करने के लिए. राधे कृष्ण.
Photo: Instgram @priyanka_pandit_
क्योंकि प्रियंका श्रीकृष्ण की भक्त हैं वो उनके स्वरूप लड्डू गोपाल यानी कुंज बिहारी को अपने बेटे की तरह मानती हैं. इस वजह से एक्ट्रेस ने पति को कुंज के पापा कहा, वो असल में मां नहीं बनी हैं.
Photo: Instgram @priyanka_pandit_
प्रियंका फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस हुआ करती थीं. एक्ट्रेस ने 50 से ज्यादा मूवीज में काम किया और खूब नाम कमाया. लेकिन एक फेक वायरल MMS ने उनका करियर तबाह कर दिया.
Photo: Instgram @priyanka_pandit_
प्रियंका को काम मिलना बंद हो गया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. इसके बाद वो कृष्ण भक्ति की राह पर चल पड़ीं और अब सुख-चैन से पति के साथ जिंदगी बिता रही हैं.
Photo: Instgram @priyanka_pandit_