शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस, 35 की उम्र में बनी दुल्हन, आदियोगी में पति संग लिए सात फेरे

20 APR 2025

Credit: Instagram

भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे की शादी हो गई है. 35 की उम्र में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम लव गौरव जैन से शादी की. 

पूनम की शादी

पूनम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. शादी की ड्रीमी फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है.

पूनम ने कोयम्बटूर स्थित आदियोगी में गौरव संग सात फेरे लिए. वो वाइन कलर के जोड़े में दुल्हन बनीं चहकती दिखाई दीं.

तस्वीरों में दिखता है कि एक्ट्रेस के पति गौरव उनकी मांग भर रहे हैं, वहीं पूनम हाथ जोड़कर बैठी हैं. उनके चेहरे की खुशी अलग ही चमक रही है. 

फोटोज शेयर कर पूनम ने लिखा- महादेव जी के आशीर्वाद के साथ नई जिंदगी की नई शुरुआत हो गई. आप भी अपना प्यार और आशीर्वाद दीजिए.

पूनम को भोजपुरी इंडस्ट्री से खूब बधाईयां मिल रही हैं. सेलेब्स आम्रपाली, प्रियंका पंडित, काजल राघवानी, समर सिंह, अरविंद अकेला समेत सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. 

पूनम की शादी की अफवाहें पहले भी उड़ी थी. उन्होंने दो बच्चियों के साथ अपनी फोटो शेयर की थी, जिसे देख कहा गया था कि वो गुपचुप शादी कर जुड़वां बच्चों की मां बन गई हैं. 

हालांकि तब तक गौरव संग उनकी सिर्फ सगाई ही हुई थी. अब पूनम शादी कर अपनी जिंदगी की एक सुखद शुरुआत कर चुकी हैं.

पूनम भोजपुरी सिनेमा की टॉप की हीरोइनों में शुमार होती हैं. वो मेहंदी लगा के रखना, हम हैं जोड़ी न. 1, दिवाना 2 जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.