5 January 2022
Source - Instagram
नम्रता ने ऐसे लहराया पल्लू, यूजर्स बोले- थोड़ा संस्कारों का ख्याल कर लो
नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में से एक हैं.
नम्रता भोजपुरी सिनेमा के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं.
हाल ही में उन्होंने एक इंस्टाग्राम रील शेयर की थी.
दो घूंट गाने पर नम्रता मल्ला ने साड़ी पहनकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा.
वीडियो में उन्हें साड़ी पहनकर टशन में चलते हुए देखा जा सकता है.
नम्रता मल्ला इतने स्टाइल में नजर आईं कि उन्होंने अपनी साड़ी का पल्लू लहराते हुए उसे थोड़ा नीचे गिरा दिया.
एक्ट्रेस का ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया.
बस इसी वजह यूजर्स नम्रता मल्ला को ट्रोल करने लगे हैं.
किसी ने कहा कि संस्कारों का ख्याल रखो. वहीं किसी ने कहा कि सर्दी नहीं लगती क्या? इस पर आप कुछ कहना चाहेंगे क्या?
ये भी देखें
कान्स से लौटीं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या का थामा हाथ, ऑल ब्लैक लुक में छाईं बच्चन परिवार की बहू
Top News: उम्र में छोटी हीरोइनों संग कमल हासन का रोमांस, सारा-सिद्धांत का टूटा रिश्ता!
'ये है मोहब्बतें' फेम रूही ने की 12वीं पास, स्कोर किए 91% मार्क्स, बोलीं- एक्टिंग करियर में ब्रेक...
Cannes 2025: बिकिनी पर्स में उर्वशी ने बिखेरा जलवा, कीमत जानकर चौंकना मत