5 January 2022
Source - Instagram
नम्रता ने ऐसे लहराया पल्लू, यूजर्स बोले- थोड़ा संस्कारों का ख्याल कर लो
नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में से एक हैं.
नम्रता भोजपुरी सिनेमा के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं.
हाल ही में उन्होंने एक इंस्टाग्राम रील शेयर की थी.
दो घूंट गाने पर नम्रता मल्ला ने साड़ी पहनकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा.
वीडियो में उन्हें साड़ी पहनकर टशन में चलते हुए देखा जा सकता है.
नम्रता मल्ला इतने स्टाइल में नजर आईं कि उन्होंने अपनी साड़ी का पल्लू लहराते हुए उसे थोड़ा नीचे गिरा दिया.
एक्ट्रेस का ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया.
बस इसी वजह यूजर्स नम्रता मल्ला को ट्रोल करने लगे हैं.
किसी ने कहा कि संस्कारों का ख्याल रखो. वहीं किसी ने कहा कि सर्दी नहीं लगती क्या? इस पर आप कुछ कहना चाहेंगे क्या?
ये भी देखें
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, गुड न्यूज सुन खुशी से झूमीं दीदी प्रियंका, भावुक हुईं मां
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...
'तारक मेहता' एक्टर ने देखी गरीबी, दुकान में कपड़े बेचने को हुआ था मजबूर, बोला- शर्मिंदगी...