9 January 2023
Source - Instagram
मोनोकनी में नम्रता मल्ला ने किया लाल घाघरा पर डांस, अदाओं से मचाई तबाही
नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर और ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में शुमार हैं.
कुछ वक्त पहले ही नम्रता मल्ला और पवन सिंह का लाल घाघरा गाना रिलीज हुआ, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
गाने की लोकप्रियता देखते हुए नम्रता मल्ला ने लाल घाघरा पर एक वीडियो बना डाला.
इंस्टाग्राम रील में नम्रता मल्ला मोनोकनी पहनकर लाल घाघरा पर डांस करती नजर आ रही हैं.
मोनोकनी में नम्रता मल्ला ने ऐसा डांस किया कि सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी.
नम्रता मल्ला के फैंस वीडियो देख कर क्रेजी नजर आ रहे हैं.
कमेंट्स में उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं.
नम्रता को पता है कि फैंस उनके डांस के दीवाने हैं, इसलिए वो अकसर डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं.
पर इस बार तो नम्रता मल्ला ने सच में गजब ही कर दिया.
ये भी देखें
22 साल की एक्ट्रेस ने गुपचुप की सगाई? तोड़ी चुप्पी, बोली- सच कहूं तो आखिर में सच्चाई...
मैच के बीच विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल, घबराईं अनुष्का शर्मा, कैमरे में कैद हुआ रिएक्शन
'प्रोड्यूसर संग सोना होगा', 19 की उम्र में अंकिता से हुई थी डिमांड, बोलीं- मैं वैसी लड़की नहीं
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल