12 Feb 2023 Source - Instagram

माइनस डिग्री टेम्परेचर में टॉपलेस हुई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, अदाएं देख शॉक हुए यूजर्स

नम्रता का बेबाक अंदाज

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की अदाएं कमाल हैं. वो किसी को भी घायल कर सकती हैं. 

नम्रता सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपनी सेन्शुअस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. 

इस बार भी नम्रता कुछ ऐसी ही अदाओं के साथ इंस्टाग्राम पर फिर से छा गई हैं. 

नम्रता इन दिनों कश्मीर की सैर पर है, जहां ठंड से मजबूर हर कोई भारी-भरकम जैकेट पहने नजर आ रहा है.

वहीं नम्रता ने टॉपलैस होकर ऐसे कातिल पोज दिखाए हैं कि हर कोई उनका दीवाना हुआ जा रहा है. 

नम्रता ने सिर्फ सफेद जैकेट पहनी है, जिसे आगे से खुला रखा है. वहीं साथ में बिकिनी बॉटम पहना है.

नम्रता ने लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए साथ में ट्रांसपैरेंट शेड्स लगाए हैं. 

नम्रता को माइनस डिग्री वाली ठंड में इस तरह से पोज करते देख, यूजर्स के पसीने छूट गए हैं. 

कमेंट कर हर कोई उन्हें दूसरी सनी लियोनी बता रहा है. वहीं पूछ रहा है कि आपको ठंड नहीं लगती क्या?