भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला अपने बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं.
नम्रता का किलर अंदाज और बिकिनी लुक्स चर्चा में रहते हैं.
नम्रता मल्ला ने अब एक बार फिर अपने बिकिनी लुक से टेम्प्रेचर हाई कर दिया है.
नम्रता मल्ला ने बिकिनी में अपना एक वीडियो शेयर किया है. ब्लू बिकिनी टॉप और ब्लैक बॉटम में वो किलर लग रही हैं.
नम्रता मल्ला ने ब्रा और डेनिम शॉर्ट्स में भी अपना सिजलिंग फोटोशूट कराया है.
किसी फोटो में बैठकर तो कहीं खड़े होकर नम्रता किलर पोज दे रही हैं.
नम्रता के एक्सप्रेशंस भी सेंशुअस हैं. वे अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना कर रही हैं.
नम्रता की तस्वीरों पर फैंस उनकी दिल खोलकर तारीफें कर रहे हैं. कोई फायर बता रहा है तो कोई गॉर्जियस.