6 November 2022 Source - Instagram

शरारा पहनकर मोनालिसा ने मारी आंख, फैंस बोले- फायर

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के चाहने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. 

Source - Instagram

 मोनालिसा इंडस्ट्री के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं और फैंस के साथ बराबर कनेक्शन बनाये रहती हैं. 

Source - Instagram

 हाल ही में मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर एक नया डांसिंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शरारा पहनकर अदाएं दिखाती नजर आईं. 

Source - Instagram

 बिंदी, झुमके और शरारा में मोनालिसा इतनी खूबसूरत दिखीं कि देखने वाले उन पर दिल हार बैठे. 

Source - Instagram

यही नहीं, डांस करते-करते मोनालिसा ने बड़े ही स्टाइल में आंख भी मारी, जो फैंस के लिये बड़ा सरप्राइज था. 

Source - Instagram

मोनालिसा की खूबसूरती और टशन देख कर उनकी तारीफ में कुछ भी कहना कम लग रहा है. 

Source - Instagram

एक्ट्रेस का वायरल डांस वीडियो उनके अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का है, जो कि 11 नवंबर को रिलीज होने वाला है. 

Source - Instagram

मोनालिसा ने 'आये हैं बिहार से' गाने की चंद लाइनों पर ऐसा डांस किया है कि पूरा गाना सुनने की बेताबी हो रही है. 

Source - Instagram

अपनी फेवरेट एक्ट्रेस का डांस वीडियो देख कर आप तारीफ में क्या कहना चाहेंगे. 

Source - Instagram