ब्लू बिकिनी में मोनालिसा, पूल साइड दिए पोज

By: Meenakshi Tyagi Pic Credit: aslimonalisa instagram 18th November 2021

मोनालिसा अगस्त में अपने पति विक्रांत संग मालदीव गई थीं.

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव वेकेशन की थ्रो-बैक फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह ब्लू कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. 

एक्ट्रेस की इन फोटोज को हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. मोनालिसा का बोल्ड लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

 मालदीव में बिताए गए पलों को मोनालिसा मिस कर रही हैं.

मोनालिसा का मालदीव वेकेशन उनके लिए बहुत यादगार रहा.

मालदीव में मोनालिसा पति विक्रांत संग एंजॉय करती नजर आ रही हैं. 

प्रिंटेड फ्लोरल ड्रेस में मोनालिसा बीच साइड मस्ती करती दिख रही हैं.

मोनालिसा पूल में 'नारी मनिहारी सुकुमारी' सॉन्ग पर जलवा बिखरेती नजर आ रही हैं 

मालदीव से वीडियो शेयर कर मोनालिसा ने था लिखा कि वे काफी टाइम बाद पार्टी कर रही हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...