monalisa sexy images
aajtak logo

मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Meenakshi Tyagi  Pic Credit: aslimonalisa instagram 22nd November 2021

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने यूं सेलिब्रेट किया बर्थडे

monalisa instagram images

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

monalisa instagram images

21 नवंबर 2021 को मोनालिसा ने अपना 39वां जन्मदिन मनाया. 

monalisa instagram images

मोनालिसा ने अपने इस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.

येलो कलर की ड्रेस में मोनालिसा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

फोटोज में मोनालिसा केक काटती दिखाई दे रही हैं.

मोनालिसा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे टू मी, दीपक मेरे बर्थडे को इतना स्पेशल बनाने के लिए शुक्रिया, विक्रांत तुम्हें मिस कर रही हूं.

फोटो में मोनालिसा ने एक पिलो पकड़ा हुआ है जिसमें उनकी और विक्रांत की फोटो प्रिंटिड है.

मोनालिसा इस साल अपने पति विक्रांत के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर पाई हैं.

वहीं उनके बर्थडे पोस्ट पर कई सेलेब्स कमेंट करके उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

मोनालिसा ने खास अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. 

फोटोज में प्रिंटेड टॉप के साथ पर्पल स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

मोनालिसा का बर्थ डे लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

इससे पहले मोनालिसा ने गोवा ट्रिप की तस्वीरें शेयर की थीं. 

फोटोज में मोनालिसा काफी ग्लैमरस लग रही हैं.

मोनालिसा ने पति विक्रांत के साथ कई रोमांटिक पोज दिए हैं. 

तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, 'कम ऑन बार्बी... चलो पार्टी करें.'

फैंस को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आ रही है.

हाल ही में मोनालिसा ने गोवा ट्रिप की कई  फोटोज शेयर की थीं, जिनमें वह ब्लैक ब्रालेट टॉप के साथ रेड और वाइट चेक स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. 

मोनालिसा ने न्यूड मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है. 

दो चोटी में मोनालिसा काफी क्यूट लग रही हैं. 

तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि मोनालिसा गोवा में फुल मस्ती मूड में हैं. 

इसके अलावा, मोनालिसा ने एयरपोर्ट लुक की तस्वीरें भी शेयर की थीं.

ब्लू क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग जीन्स में मोनालिसा का लुक देखने लायक है.

पिछले दिनों वह मालदीव ट्रिप पर गई थीं जहां से उन्होंने अपनी कई ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थीं.

monalisa


वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा स्टार प्लस के शो अनकही दास्तान-नजर में डायन का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं.

monalisa instagram video

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...