24  February, 2022

पति की बांहों में मोनालिसा, देखें रोमांटिक तस्वीरें


मोनालिसा और विक्रांत सिंह की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में एक गिनी जाती है. 

Pic credit: aslimonalisa


हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Pic credit: aslimonalisa


तस्वीरों में मोनालिसा अपने पति विक्रांत के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आ रही हैं.

Pic credit: aslimonalisa


इसके अलावा आखिर की फोटो में वो रोने जैसा मुंह बना रही हैं, जिसको देखकर विक्रांत उन्हें चुप कराते हुए दिख रहे हैं.

Pic credit: aslimonalisa


फैन्स मोनालिसा और विक्रांत की बॉन्डिंग की जमकर तारीफें कर रहे हैं. 

Pic credit: aslimonalisa


ये कोई पहला मौका नहीं जब मोना ने विक्रांत के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर की है.

Pic credit: aslimonalisa


मोनालिसा और विक्रांत सिंह की लव स्टोरी के बारे में बात की जाए तो दोनों ने काफी सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी. 

Pic credit: aslimonalisa


मोनालिसा 'नमक इश्‍क' और 'नजर' जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. 

Pic credit: aslimonalisa


 दोनों ही शो में वो निगेटिव रोल में नजर आई थीं, जो उनका ड्रीम रोल था.

Pic credit: aslimonalisa
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More