मोनालिसा को आई मालदीव की याद

By: Pooja Saha Pic Credit: aslimonalisa instagram 15th September 2021

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा हाल ही में मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटी हैं.

मालदीव वेकेशन के दौरान मोना ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

मोनालिसा ने मालदीव वेकेशन की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें पोस्ट की हैं.

तस्वीरों में मोनालिसा स्विमसूट में नजर आ रही हैं.

पति विक्रांत संग घूमने गईं मोनालिसा ने मालदीव में काफी एंजॉय किया.

मोनालिसा इस वन पीस शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमरस लग रही हैं.

मालदीव वैकेशन पर मोना इस दो पोनीटेल लुक में काफी जंच रही हैं. 

मोनालिसा इससे पहले भी मालदीव से सी-साइड फोटोज शेयर कर चुकी हैं.

मोनालिसा ने फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट करते हुए भी फोटोज शेयर की थीं.

मोनालिसा ने अपने मालदीव वेकेशन के वीडियोज भी शेयर किया था.

मालदीव में बिताए पलों को मोनालिसा ने इस वीडियो के जरिए दिखाया है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Click Here