15 January 2022

गोविंदा के गाने पर पति संग नाचीं मोनालिसा 

Pic credit: aslimonalisa


भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी कई रील शेयर कर फैंस को इम्प्रेस करती रहती हैं.

Pic credit: aslimonalisa

मोनालिसा अपने पति विक्रांत के साथ कई फोटो और वीडियो भी शेयर करती हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आती हैं.

Pic credit: aslimonalisa

मोनालिसा ने हालही में एक रील शेयर की है, जिसमें वे पति विक्रांत के साथ गोविंदा के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

Pic credit: aslimonalisa

वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्‍शन लिखा, "ये मेरा ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग है."

Pic credit: aslimonalisa

रील के साथ उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसमें वे ग्रे हाईनेक टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में नज़र आ रही हैं. 

Pic credit: aslimonalisa

तस्वीरों में वे पति विक्रांत के साथ अलग-अलग पोज दे रहीं हैं. 

Pic credit: aslimonalisa

फैस को दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आती है. दोनों रोड के किनारे खड़े होकर फोटोशूट करा रहे हैं. 

Pic credit: aslimonalisa

इससे पहले मोनालिसा  गोविंदा और कर‍िश्‍मा कपूर के गाने 'तुम तो धोखेबाज हो' पर जबरदस्‍त डांस करती नज़र आई थीं. 

Pic credit: aslimonalisa

मोनालिसा का हर पोस्ट शेयर करते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. 

Pic credit: aslimonalisa

बता दें कि इंस्टाग्राम पर मोनालिसा काफी लोकप्रिय हैं और उनके 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं.

Pic credit: aslimonalisa
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More