8 Jan, 2023 Source - Instagram

40 की उम्र में मां बनना चाहती हैं मोनालिसा, इस बात का है डर


भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों फवारा चौक शो को लेकर चर्चा में हैं. 



फवारा चौक एक कॉमेडी शो है, जिसमें वो सिंगल मदर की भूमिका में नजर आने वाली हैं. 



हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मोनालिसा से पूछा गया कि वो रियल लाइफ में गुड न्यूज कब देंगी?



इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं कि वो मां बनना चाहती हैं और पति विक्रांत के साथ फैमिली प्लानिंग पर सोच रही हैं. 



मोनालिसा ने ये भी कहा कि प्रेग्नेंसी को लेकर उन पर मां और सास काफी दवाब भी बना रही हैं.



यही वजह है कि वो अपने होमटाउन जाने से डरती हैं. 



मोनालिसा का कहना है कि अब तक वो और विक्रांत सिर्फ काम पर फोकस कर रहे थे. 



वहीं अब मोनालिसा काम के अलावा बेबी प्लानिंग के बारे में भी सोच रही हैं. 



मोनालिसा के फैंस गुड न्यूज सुनने के लिए तैयार हैं ना?