18 Mar, 2023 Source - Instagram 

40 साल की मोनालिसा ने घटाया 10 किलो वजन, एकता कपूर ने दिया बड़ा ब्रेक

मोनालिसा ने घटाया वजन

भोजपुरी-टेलीविजन एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों 'बेकाबू' शो को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस को एकता कपूर ने अपने शो में बड़ा ब्रेक दिया है.


मोनालिसा कई साल से एकता के साथ काम करने का सपना देख रही थीं, जो अब सच हो चुका है. 'बेकाबू' में मोनालिसा 90s की बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक में नजर आएंगी.


मोनालिसा अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर बहुत खुश हैं. इंडिया टुडे संग बातचीत में मोनालिसा ने अपने शो को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर किया. उन्होंने करियर पर भी कई बातें शेयर की. 


इंटरव्यू में मोनालिसा ने बताया कि जब वो बिग बॉस से बाहर निकली थीं, तो उनका 10 किलो वजन कम हो चुका था.


एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें खुद भी यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर उनका वेट इतना कम कैसे हो गया. पर ये बदलाव मोनालिसा में पॉजिटिविटी लेकर आया. 


मोनालिसा वजन घटाकर खुश हैं और इंडस्ट्री में लगातार तरक्की कर रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आगे वो बॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहती हैं. 


सलमान खान, मोनालिसा के फेवरेट एक्टर हैं. वो चाहती हैं कि उन्हें सलमान के साथ बॉलीवुड फिल्म में काम करने का मौका मिले.


वहीं 'बेकाबू' के लिए उन्होंने एकता कपूर को शुक्रिया कहा. मोनालिसा कहती हैं कि कलर्स चैनल के साथ उनका काम करने का एक्सपीरियंस हमेशा से अच्छा रहा है. 


काम के प्रति जुनून और लगन की बदौलत मोनालिसा आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं.