भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने
क्रॉप टॉप में बिखेरा जलवा
मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की
फेमस एक्ट्रेस हैं, उनका असली नाम
अंतरा बिस्वास है.
गर्ल नेक्सट डोर के लुक्स वाली
मोनालिसा अकसर ही सोशल मीडिया
पर एक्टिव रहती हैं.
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर फोटो की सीरीज पोस्ट की है, वो हर पोज में किलर लग रही हैं.
मोनालिसा ने पिंक कलर का क्रॉप टॉप पहना है और डेनिम जीन्स से पेयर किया है.
मोनालिसा रिप्ड जीन्स और डीप नेकलाइन वाले क्रॉप टॉप में काफी दिलकश लग रही हैं.
मोनालिसा ने इस बार मेकअप भी किया
हुआ है. इससे पहले एक्ट्रेस ने बिना
मेकअप की फोटो पोस्ट की थी.
मोनालिसा ने खड़े और बैठे हुए कई सिजलिंग और स्टाइलिश पोज दिए.
मोनालिसा ने भोजुपरी के साथ-साथ
साउथ की फिल्में भी की हैं. वो बिग बॉस
सीजन 10 में नजर आई थीं.