7 August 2022 (Image/Video credit: Instagram/monalisa)

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने
क्रॉप टॉप में बिखेरा जलवा

मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की
फेमस एक्ट्रेस हैं, उनका असली नाम
अंतरा बिस्वास है.

(Image credit: Instagram/monalisa)
(Image credit: Instagram/monalisa)

गर्ल नेक्सट डोर के लुक्स वाली
मोनालिसा अकसर ही सोशल मीडिया
पर एक्टिव रहती हैं.

(Image credit: Instagram/monalisa)

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर फोटो की सीरीज पोस्ट की है, वो हर पोज में किलर लग रही हैं.

(Image credit: Instagram/monalisa)

मोनालिसा ने पिंक कलर का क्रॉप टॉप पहना है और डेनिम जीन्स से पेयर किया है.

(Image credit: Instagram/monalisa)

मोनालिसा रिप्ड जीन्स और डीप नेकलाइन वाले क्रॉप टॉप में काफी दिलकश लग रही हैं.

(Image credit: Instagram/monalisa)

मोनालिसा ने इस बार मेकअप भी किया
हुआ है. इससे पहले एक्ट्रेस ने बिना
 मेकअप की फोटो पोस्ट की थी.

मोनालिसा ने खड़े और बैठे हुए कई सिजलिंग और स्टाइलिश पोज दिए.

(Image credit: Instagram/monalisa)
(Image credit: Instagram/monalisa)

मोनालिसा ने भोजुपरी के साथ-साथ
साउथ की फिल्में भी की हैं. वो बिग बॉस
सीजन 10 में नजर आई थीं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More