भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं.
Pic credit: aslimonalisaउन्होंने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.
Pic credit: aslimonalisaइनमें मोनालिसा को काफी अलग और स्टाइलिश अंदाज में देखा जा सकता है.
Pic credit: aslimonalisaवह येलो कलर की गाउन पहने हुए दिख रही हैं.
Pic credit: aslimonalisa
एक्ट्रेस ने खुले बाल, मेहरून लिपस्टिक और लाइट मेकअप के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया है.
मोनालिसा इन फोटोज में काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
Pic credit: aslimonalisaफैन्स द्वारा मोनालिसा के इन तस्वीरों को बेहद पसंद किया जा रहा है.
Pic credit: aslimonalisaआपको बता दें कि मोनालिसा अब भोजपुरी फिल्मों के मुकाबले छोटे पर्दे पर ज्यादा दिखाई देती हैं.
Pic credit: aslimonalisa