बिकिनी से सूट तक, हर लुक में कहर ढाती हैं मोनालिसा
भोजपुरी और टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
मोनालिसा आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करती रहती हैं.
बिकिनी से लेकर सूट तक मोनालिसा हर लुक में कमाल लगती हैं.
पूल किनारे मोनोकिनी ड्रेस में मोनालिसा पोज देती दिख रही हैं.
ब्लू बिकिनी में मोनालिसा बहुत हॉट लग रही हैं.
Pic Credit: aslimonalisaफोटो में मोनालिसा लाइट पीच कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Pic Credit: aslimonalisaमोनालिसा ने अपने बालों को ओपन रखा है.
येलो टॉप और मैचिंग पेंट में मोनालिसा काफी क्यूट लग रही हैं.
न्यूड मेकअप और खुले बालों में मोनालिसा का लुक देखने लायक है.
मोनालिसा हर तरह के आउटफिट को काफी कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं.
तस्वीरों में मोनालिसा डार्क शेड रफल साड़ी पहने नजर आ रही हैं.
पिंक सूट में मोनालिसा का ट्रेडिशनल अवतार देखने को मिल रहा है.
बनारसी साड़ी के साथ फुल मेकअप में मोनालिसा गजब ढा रही हैं.
फैशन के साथ-साथ मोनालिसा काे डांस मूव्स काबिले तारीफ होते हैं.
ब्लू ड्रेस में मोनालिसा की अदाएं देखने लायक हैं.
ग्रीन ब्लाउज संग ऑर्गेंजा साड़ी में मोनालिसा गॉर्जियस लग रही हैं.
प्रिंटेड येलो साड़ी के साथ खुले बालों में मोनालिसा पोज देती नजर आ रही हैं.
ब्राइडल लुक में मोनालिसा दुल्हन की तरह सजी हैं.
रेड साड़ी, रेड बिंदी, डार्क लिपस्टिक और गोल्डन ज्वैलरी में मोनालिसा का ये लुक काफी चर्चा में रहा था.
ब्लैक शिमरी ड्रेस में मोनालिसा रेत पर पोज दे रही हैं.
तस्वीरों में मोनालिसा ग्रीन ब्लाउज के साथ पिंक साड़ी पहने नजर आ रही हैं.
फ्लोरल प्रिंटेड ब्रालेट संग मैचिंग स्कर्ट में मोनालिसा का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
Pic Credit: aslimonalisaपिंक साड़ी में मोनालिसा मिठाई एंजॉय करती दिख रही हैं.
Pic Credit: aslimonalisa