21 December 2022 Source - Instagram

लाल साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं मोनालिसा, टिकी सबकी नजर 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं. 

 तस्वीरों में मोनालिसा लाल साड़ी पहनकर कातिलाना पोज देती नजर आ रही हैं. 

खूबसूरत फोटोज शेयर करते हुए मोनालिसा लिखती हैं, क्रिसमस Vibes. 

लाल साड़ी, गले में नेकलेस और झुमके पहन मोनालिसा को देखकर हर किसी की नजरें उन पर टिकी रह गईं. 

मोनालिसा की ऐसे अदाएं देख कर हर कोई उन पर दिल हारता दिख रहा है. 

 एक्ट्रेस को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. 


वहीं अगर वर्कफ्रंट की बात करें, तो मोनालिसा इन दिनों फव्वारा शो में नजर आ रही हैं.

शो में मोनालिसा को खूब पसंद भी किया जा रहा है.

आप लाल साड़ी में मोनालिसा को देख कर अपना दिल धड़कनें से रोक पाए या नहीं?