फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
29 नवंबर 2022
सफेद साड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस का बंगाली अंदाज, दिखाई कातिल अदाएं
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने फैंस के बीच एक बार फिर खलबली मचा दी है.
नई फोटोज में मोनालिसा इस बार बंगाली लुक वाली सफेद साड़ी में कहर ढाती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने सादगी भरे लुक में भी ग्लैमर का तड़का लगा दिया है, जिसके फैंस दीवाने हो रहे हैं.
मोनालिसा ने रेड पोल्का डॉट वाली सफेद साड़ी पहनी है, इसके साथ ही उन्होंने रफल स्लीव वाला ब्लाउज पेयर किया है.
एक्ट्रेस ने इस पूरे लुक को हेवी मेकअप, लंबी इंयररिंग्स, बिंदी-चूड़ियों से कम्प्लीट किया है.
इसके साथ ही भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का बंगाली साइड भी देखने को मिला.
असल में मोनालिसा बंगाल में ही जन्मी हैं, उनका असली नाम अंतरा बिस्वास है.
39 साल की मोनालिसा 2008 में भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद वो हिंदी फिल्मों में भी नजर आई थी.
मोनालिसा ने बंगाली, कन्नड़, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. वो बिग बॉस 10 में भी नजर आई थीं.
ये भी देखें
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
नए घर में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, 6 फ्लोर की है बिल्डिंग, 250 करोड़ कीमत
मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, गुड न्यूज सुन खुशी से झूमीं दीदी प्रियंका, भावुक हुईं मां