19 December, 2022

डीप नेकलाइन ड्रेस में मोनालिसा के कातिलाना पोज, फैंस बोले- फायर

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की पूल  किनारे लेटेस्ट फोटोज देखी क्या?

नहीं देखी, तो तुरंत देख डालिए. इन तस्वीरों में मोनालिसा से नजरें हटाना मुश्किल होगा.

ब्लैक डीप नेकलाइन ड्रेस में मोनालिसा ने किलर पोज  दिए हैं. उनकी फोटोज वायरल हैं.

मोनालिसा का लुक जितना स्टनिंग है, पोज उतने ही कमाल के हैं. हर फोटो में वे छाई हैं.

मोनालिसा ने पूल किनारे खड़े होकर कातिलाना पोज दिए हैं.

एक्ट्रेस ने लुक को सिंपल रखा है. न्यूड मेकअप, नो एक्सेसरीज के साथ लुक कंप्लीट किया.

मोनालिसा का आईमेकअप हाईलाइट हो रहा है. ब्लैक ड्रेस पर उन्होंने पिंक आईशैडो लगाया.

मोनालिसा सीरीज हसरतें के प्रमोशन में बिजी हैं. इसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया.