भोजपुरी और टीवी इंडस्ट्री की सेंसेशनल क्वीन मोनालिसा फैंस के दिल पर राज करती हैं. मोनालिसा की हर एक अदा पर लोग फिदा रहते हैं.
पति संग मोनालिसा का रोमांस
40 साल की मोनालिसा अब नई तस्वीरों में अपने पति विक्रांत सिंह संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं.
नई तस्वीरों में मोनालिसा और उनके पति विक्रांत पूल में रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं. विक्रांत ने अपनी लेडी लव को बांहों में लेकर पोज दिए.
मोनालिसा और विक्रांत एक दूसरे के प्यार में डूबकर पूल टाइम एन्जॉय कर रहे हैं. कपल की केमिस्ट्री और बॉन्ड पर फैंस फिदा हैं.
तस्वीरों में मोनालिसा ब्लू एंड ब्लैक मोनोकनी में सुपर स्टनिंग लग रही हैं. नो मेकअप लुक और हाई बन में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है.
मोनोकनी में मोनालिसा ने कई किलर पोज दिए हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
फैंस ऑसम, ड्रीम गर्ल, ब्यूटीफुल लिखकर मोनालिसा की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
मोनालिसा ने पति संग एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें विक्रांत धड़कन के गाने- तू जो कहदे तो चांद तारे भी तोड़ लाऊंगा...पर लिप सिंक करते हैं, तभी मोनालिसा उनसे कहती हैं-जाओ अब लेकर ही आओ.
कपल का मस्तीभरा और रोमांटिक अंदाज फैंस के दिल जीत रहा है. आपको कैसा लगा ये रॉकिंग कपल?