भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर मोनालिसा ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है जो खूब पसंद किया जा रहा है.
Pic credit: aslimonalisaइस वीडियो में वह अभी हाल ही में रिलीज गाने ‘फूंक ले' पर अपनी जबरदस्त अदाएं बिखेर रही हैं.
Pic credit: aslimonalisaमोनालिसा इस वीडियो में जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
Video credit: aslimonalisaवीडियो में मोनालिसा लाल रंग की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में कमाल की खूबसूरत लग रही हैं.
Pic credit: aslimonalisa कान में इअरिंग डाले और माथे पर बिंदी लगाए मोनालिसा ने गाने पर शानदार एक्सप्रेशन दिए हैं.
मोनालिसा के इस वीडियो को फैन्स द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है.
Pic credit: aslimonalisa
मोनालिसा के डांस वीडियो पर एक फैन ने लिखा- आपकी जवानी मुन्नी शीला से बिल्कुल कम नहीं है.
वहीं एक और फैन ने लिखा- क्या बात है मैम, तबाही मचा दी.
Pic credit: aslimonalisa