मोनालिसा का धमाकेदार डांस
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा फैंस के लिए सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. हाल में मोनालिसा ने डांस वीडियो शेयर किया.
इस बार मोनालिसा ने शाहरुख खान की फिल्म पठान के झूमे जो पठान गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है.
हम सब जानते हैं कि मोनालिसा को डांस करना कितना पसंद है.
बस डांस के इसी क्रेज की वजह से मोनालिसा झूमे जो पठान पर डांस किए बिना रह पाईं.
वीडियो में मोनालिसा को झूमे जो पठान पर जमकर डांस करते हुए देखा जा सकता है.
कैप्शन में उन्होंने लिखा कि उन्हें पठान की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
मोनालिसा का डांस देखने के बाद फैंस उन पर फिदा दिख रहे हैं.
कोई मोनालिसा के डांस पर दिल हारता दिख रहा है. वहीं कोई उन्हें फायर बता रहा है.
आपने मोनालिसा का डांस देखा या नहीं?