22 दिसंबर 2022 PC: instagram/Twitter

'अंग लगा दे रे...', भोजपुरी एक्ट्रेस का 'फव्वारा चौक' पर सेन्शुअस डांस

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने फैंस का दिल जीतना अच्छे से जानती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

तभी तो हर दिन कोई ना कोई वीडियो या फोटोज पोस्ट कर उन्हें ट्रीट देती रहती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मोनालिसा का अंदाज ही इतना गजब है कि कोई भी उन्हें एक नजर देखे बिना रह नहीं पाता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हाल ही में मोनालिसा ने दीपिका पादुकोण की फिल्म के अंग लगा दे रे गाने पर डांस किया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वीडियो पोस्ट कर मोनालिसा ने कैप्शन दिया- अंग लगा दे रे...मेरा फेवरेट. और हैशटैग में फव्वारा चौक लिखा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फव्वारा चौक मोनालिसा का एक सीरियल है, जो दंगल टीवी पर आता है. एक्ट्रेस इसी के सेट पर डांस कर रही थीं.

Pic Credit: urf7i/instagram

वीडियो में मोनालिसा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने गाने में अपने किलर मूव से ऐसा तड़का लगाया कि सब हैरान रह गए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मोनालिसा का लुक बेहद अमेजिंग था. उन्होंने सफेद साड़ी और पर्पल ब्लाउज पहना था, वहीं बालों को कर्ल किया हुआ था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फैंस उनके बेहद सेन्शुअस एक्सप्रेशन देख टोटल फ्लैट हो गए. यूजर्न ने उन्हें फायर बताया.

Pic Credit: urf7i/instagram