क्रॉप टॉप-शॉर्ट्स में मोना, सर्दी में यूं बढ़ाई गर्मी!
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है.
aslimonalisa instagramमोनालिसा के फैन्स उनकी अदाओं के दीवाने हैं और उनके नए पोस्ट्स का इंतजार करते रहते हैं.
मोनालिसा भी अपने फैंस को निराश नहीं करतीं और नई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
मोनालिसा ने अब ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में तस्वीरें शेयर की हैं.
पोलका डॉट्स वाले टॉप में मोना बेहद क्यूट लग रही हैं. सर्द मौसम में वह धूप एंजॉय करती नजर आती हैं.
मोनालिसा ने येलो कलर की नेलपॉलिश लगाई है. तस्वीरों में वह अलग-अलग पोज देती नजर आती हैं.
मोनालिसा की इन तस्वीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया है-मंडेज....
aslimonalisa instagramमोनालिसा की तस्वीरों पर फैंस फायर और हार्ट इमोजी के जरिए काफी प्यार बरसा रहे हैं.
aslimonalisa instagramएथनिक लुक हो, वेस्टर्न या फिर बिकिनी, मोनालिसा हर लिबास में बेहद कमाल लगती हैं.
aslimonalisa instagram