भोजपुरी सिनेमा हर दिन ऊंचाईयों की नई सीढ़ियां चढ़ रहा है. आए दिन किसी ना किसी स्टार को लेकर नई अपडेट सामने आती रहती है.
इन दिनों इंटरनेट पर मोनालिसा और आदित्य नारायण के लिपलॉक वीडियो की चर्चा हो रही है.
वायरल वीडियो में दोनों जबरदस्त डांस के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
रोमांटिक होते-होते दोनों एक-दूसरे के इतना करीब आते हैं कि इनका लिपलॉक हो जाता है. मोनालिसा और आदित्य नारायण के रोमांटिक वीडियो ने फैंस के दिलों में खलबली मचा दी है.
हालांकि, अगर आपको वीडियो को लेकर कोई गलतफहमी हो रही है, तो बता दें कि वीडियो सात साल पुराना है, जिसे हमारा भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है.
आदित्य और मोनालिसा का गाना मूड बिगाड़ देलू 2015 में रिलीज किया गया था. उस वक्त ये गाना उतना हिट नहीं हुआ, जितनी इसकी चर्चा आज हो रही है.
दोनों स्टार्स का वीडियो देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट हाईलेवल पर है. कई लोग आदित्य नारायण को भोजपुरी गाने में देखकर सरप्राइज हैं.
अब आपको ये गाना कैसा लगा बताइएगा जरूर.