8 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
'गंदी बात एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया फिगर, ब्लैक आउट्फिट में ढाया कहर
वेब सीरीज गंदी बात में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा गुप्ता का नया लुक वायरल हो गया है.
महिमा ने ब्लैक आउट्फिट पहने कुछ फोटोज को शेयर किया है. इसमें वो अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही है.
इस शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में महिमा गुप्ता का अंदाज देखने लायक है.
महिमा गुप्ता के इस अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. उनका बैकलेस लुक काफी कातिलाना है.
इस लुक में वो अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस को कायल बना रही है.
फोटो देख यूजर्स उन्हें गॉर्जियस, क्वीन, ब्यूटी और बॉम्ब बता रहे हैं.
महिमा गुप्ता को अपने शो गंदी बात के अलावा लव का कबूतर फिल्म के लिए जाना जाता है.
Heading 2
इसके अलावा उन्हें दे दे प्यार दे नाम की भोजपुरी फिल्म में भी देखा गया है.
भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनके हर अंदाज को फैंस पसंद करते हैं.
ये भी देखें
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
संजय दत्त से बिगड़ा बेटी का रिश्ता? त्रिशाला ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- अगर मां-बाप को...
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
Oops मोमेंट पर ट्रोल हुईं मशहूर एक्ट्रेस, सफाई में बोलीं- ‘अल्लाह कसम मैंने...’