8 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
'गंदी बात एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया फिगर, ब्लैक आउट्फिट में ढाया कहर
वेब सीरीज गंदी बात में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा गुप्ता का नया लुक वायरल हो गया है.
महिमा ने ब्लैक आउट्फिट पहने कुछ फोटोज को शेयर किया है. इसमें वो अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही है.
इस शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में महिमा गुप्ता का अंदाज देखने लायक है.
महिमा गुप्ता के इस अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. उनका बैकलेस लुक काफी कातिलाना है.
इस लुक में वो अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस को कायल बना रही है.
फोटो देख यूजर्स उन्हें गॉर्जियस, क्वीन, ब्यूटी और बॉम्ब बता रहे हैं.
महिमा गुप्ता को अपने शो गंदी बात के अलावा लव का कबूतर फिल्म के लिए जाना जाता है.
Heading 2
इसके अलावा उन्हें दे दे प्यार दे नाम की भोजपुरी फिल्म में भी देखा गया है.
भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनके हर अंदाज को फैंस पसंद करते हैं.
ये भी देखें
एक्टिंग में नहीं दिलचस्पी, कैमरे से लगता है डर, सारा तेंदुलकर नहीं करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
कौन हैं पलक तिवारी का 'रोमियो'? बॉडी बिल्डिंग में जीत चुका है गोल्ड मेडल
मुकेश छाबड़ा ने फराह खान के कुक दिलीप को दिया धक्का? पीछे पड़े ट्रोल्स, बोले- रूड बिहेवियर
पैप्स से नन्ही बेटी को दूर रखती हैं दीपिका, कब दिखाएंगी लाडली का चेहरा? दिया जवाब