भोजपुरी एक्ट्रेस इन दिनों देसी लाइफ में मस्त हैं और चूल्हे पर खाना पका रही हैं.
उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जहां वो साड़ी पहने, फुल गांव की गोरी वाले अंदाज में बैठी दिख रही हैं.
सिर पर पल्लू, माथे पर सिंदूर, कान में झुमका, हाथों में चूड़ियां और पैरों में पायल तक पहनी है. एक्ट्रेस का ये लुक हर किसी को पसंद आ रहा है.
काजल एक पैन में आलू की सब्जी पका रही हैं. वहीं बगल में कूकर और बाकी बर्तन भी रखे हुए हैं. ये पूरा नजारा एक शूटिंग सेट का है.
Pic Credit: Getty Imagesवीडियो पोस्ट कर एक्ट्रेस ने पूछा खिचड़ी खाएंगे. साथ ही लिखा- धनी हो सब धन तोहरे नू बाटे. कुकिंग से प्यार है. सॉन्ग तो यही मैच कर रहा है इसपर.
Pic Credit: Getty Imagesकाजल ने खाना बनाते हुए जो वीडियो पोस्ट किया उसमें पवन सिंह का गाना लगाया है. जो यूजर्स को नाराज कर गया.
दरअसल, काजल और खेसारी लाल यादव की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की हैं.
लेकिन काजल आजकल पवन सिंह के साथ काफी पोस्ट कर रही हैं और उन्हीं के गानें गुनगुनाती दिखती हैं. ये देख यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
यूजर्स ने लिखा- मैच तो खेसारी लाल का करता है, पर आजकल आपका दिल पवन सिंह पर है ना? वहीं एक और ने लिखा- खेसारी का साथ छूटा तो पवन आ गए?